डबरानी में जिलाधिकारी ने किया मार्ग बहाली कार्यों का निरीक्षण

डबरानी में जिलाधिकारी ने किया मार्ग बहाली कार्यों का निरीक्षण
Please click to share News

🛑 उत्तरकाशी, 17 अगस्त 2025 । 5 अगस्त को हर्षिल–धराली में आई प्राकृतिक आपदा से क्षतिग्रस्त गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग की बहाली कार्यों की जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने रविवार को डबरानी पहुंचकर स्थलीय समीक्षा की।

डीएम ने बीआरओ व पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को सभी आवश्यक संसाधनों का उपयोग कर मार्ग को शीघ्र सुचारू करने के निर्देश दिए। साथ ही सड़कों पर भू-धंसाव वाले स्थलों पर लगातार निगरानी रखने के भी आदेश दिए।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में राहत और पुनर्वास कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं। प्रशासन खाद्यान्न, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और संचार जैसी मूलभूत व्यवस्थाओं को निरंतर दुरुस्त कर प्रभावित क्षेत्रों में जनजीवन को सामान्य करने के प्रयास कर रहा है।

उधर, धराली क्षेत्र में राहत कर्मियों ने भागीरथी नदी में राफ्ट उतारकर घरेलू गैस सिलेंडर व अन्य सामग्री प्रभावित गांवों तक पहुंचाई। इसके अलावा सीमांत गांवों में खाद्यान्न वितरण भी किया गया। प्रशासन ने कहा कि हेली सेवाओं के साथ सड़क मार्ग से भी सामग्री की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है ताकि हर प्रभावित परिवार तक समय पर राहत पहुंचे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories