सरस महोत्सव–2025 के भव्य आयोजन को डीएम ने दिए अहम निर्देश

पूर्णानंद स्टेडियम में होगा सरस मेला
टिहरी गढ़वाल, 07 अगस्त 2025: जनपद टिहरी गढ़वाल में इस वर्ष आयोजित होने वाले सरस महोत्सव-2025 को भव्य और यादगार बनाने की तैयारियाँ शुरू हो चुकी हैं। बुधवार को जिला कार्यालय के सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में इस आयोजन को पहले से कहीं अधिक आकर्षक और जनसहभागिता से परिपूर्ण बनाने पर जोर दिया गया।
जिलाधिकारी ने खेल विभाग को निर्देश दिए कि पूर्णानंद स्टेडियम को अक्टूबर 2025 तक आयोजन के लिए पूरी तरह तैयार किया जाए। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ समयबद्ध तरीके से कार्य करने की हिदायत दी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी ब्लॉक विकास अधिकारियों (बीडीओ) और नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों (ईओ) को बैंक और होटल उद्योग से फंड रेजिंग के प्रयास तेज करने के निर्देश दिए। साथ ही, सभी उपजिलाधिकारियों को अपने क्षेत्रों के होटल और रेस्टोरेंट्स से सीएसआर फंड जुटाने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर कार्य शुरू करने को कहा गया।
बैठक में एडीएम अवधेश कुमार, पीडी डीआरडीए पुष्पेंद्र सिंह चौहान, डीडीओ मोहम्मद असलम सहित कई जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। सभी एसडीएम और ईओ ने वर्चुअल माध्यम से हिस्सा लिया।
*स्थानीय संस्कृति और स्वरोजगार को बढ़ावा देने का लक्ष्य*
प्रशासन का उद्देश्य सरस महोत्सव-2025 को न केवल स्थानीय उत्पादों और हस्तशिल्प के प्रदर्शन का मंच बनाना है, बल्कि इसे पर्यटन, संस्कृति और स्वरोजगार को बढ़ावा देने वाला एक सशक्त आयोजन बनाना है। यह महोत्सव टिहरी की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को देश-दुनिया तक पहुँचाने का एक शानदार अवसर होगा।
*टिहरी की जनता से अपील*
जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों से इस महोत्सव को सफल बनाने के लिए सक्रिय सहयोग और भागीदारी की अपील की है। सरस महोत्सव-2025 निश्चित रूप से टिहरी गढ़वाल की पहचान को और सशक्त करेगा।