राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में नशा मुक्ति पर निबंध प्रतियोगिता संपन्न

टिहरी गढ़वाल 14 अगस्त। राजकीय महाविद्यालय खाड़ी में एंटी ड्रग सेल के तत्वावधान में “नशा मुक्त उत्तराखंड” विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 20 प्रतिभागियों ने विभिन्न थीम पर निबंध प्रस्तुत किए। वरिष्ठ प्राध्यापिका प्रो. निरंजना शर्मा ने निबंधों का मूल्यांकन किया।
परिणाम में प्रथम स्थान कु. मिनाक्षी, द्वितीय स्थान निशा एवं अनुज भण्डारी, तथा तृतीय स्थान शिवानी ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. ए.के. सिंह ने विजेताओं को बधाई देते हुए नशे के विरुद्ध जनजागरूकता बढ़ाने का आह्वान किया। इस अवसर पर एंटी ड्रग सेल के संयोजक डॉ. शनव्वर, डॉ. मीना, डॉ. संगीता, डॉ. मिनाक्षी, कार्यालय स्टाफ और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।