हरिद्वार-दून रेलवे ट्रैक 20 घंटे में पुनः बहाल, कप्तान तृप्ति भट्ट ने जताई संतुष्टि

हरिद्वार, 6 अगस्त 2025। कल शाम करीब 7 बजे हर की पैड़ी, भीमगौड़ा तिराहा क्षेत्र में सुरंग पार करते ही किलोमीटर संख्या 29/4-5 पर अचानक हुई भूस्खलन की घटना से बाधित हुआ हरिद्वार–देहरादून रेलवे ट्रैक अब पूरी तरह FIT कर दिया गया है।
रेलवे विभाग की PWI/हरिद्वार एवं TRD टीम द्वारा तीव्र गति से मलबा हटाकर ट्रैक को चालू कर दिया गया। सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु जीआरपी और आरपीएफ की टीमों ने निरंतर सक्रिय सहयोग किया।
प्रभावित स्थान पर परीक्षण हेतु कुछ देर पहले एक डीजल इंजन को सुरक्षित रूप से गुजारा गया, जो पूरी तरह सफल रहा। अब सभी ट्रेनें इस मार्ग से निर्धारित गति सीमा के तहत संचालित की जा सकेंगी।
सिर्फ 20 घंटों के भीतर ट्रैक बहाली पर हरिद्वार की कप्तान तृप्ति भट्ट ने खुशी जाहिर करते हुए रेलवे एवं सुरक्षा टीमों को उनकी तत्परता और समर्पण के लिए बधाई दी, साथ ही भविष्य की व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।