बोलेरो और वेगनार में आमने-सामने की टक्कर, यात्रियों को मामूली चोटें

ब्रेकिंग न्यूज़
टिहरी गढ़वाल । साबली से 2 किलोमीटर नीचे जल संस्थान के टैंक के पास महिंद्रा बोलेरो कमांडर (UK09 TA 0891) और वेगनार (UK07 AF 8138) के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। बोलेरो लमगांव से ऋषिकेश जा रही थी, जबकि वेगनार ऋषिकेश से चंबा की ओर आ रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वेगनार को महिला चालक चला रही थी और अधिक गति के कारण वाहन गलत साइड चला गया।
दोनों वाहनों में सवार यात्रियों को मामूली चोटें आईं। हादसे के बाद वेगनार चालक और सवारी वाहन को किनारे लगाकर मौके से फरार हो गए।
जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने घटना स्थल से पुलिस को सूचना दी और घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराने में मदद की।