मुखमाल गांव में भारी बारिश से मकान ध्वस्त, जनहानि टली

टिहरी गढ़वाल। प्रताप नगर विकासखंड के मुखमाल गांव (पट्टी उपली रमोली) में हुकम सिंह पुत्र रूप चंद सिंह का दो मंजिला मकान भारी वर्षा के कारण धराशायी हो गया। सौभाग्यवश घटना के समय परिवार के सभी सदस्य बाहर थे, जिससे जनहानि नहीं हुई। हालांकि घर में रखा सारा सामान और राशन पूरी तरह नष्ट हो गया।
घटना की जानकारी मिलने पर जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने तहसीलदार प्रताप नगर से दूरभाष पर वार्ता कर राजस्व टीम को मौके पर भेजने और प्रभावित परिवार को त्वरित सहायता जैसे त्रिपाल, खाद्यान्न आदि प्रदान किए जाने की मांग की।