चंद्रभागा नदी में पति-पत्नी बहे, SDRF का सर्च अभियान जारी

ऋषिकेश/टिहरी गढ़वाल। क्षेत्र में हुई एक दर्दनाक घटना में चंद्रभागा नदी पार करते समय पति-पत्नी पानी के तेज बहाव में बह गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों किसी निजी कार्य से अपने घर लौट रहे थे और नदी को पार करने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान पानी का स्तर और बहाव अचानक तेज हो गया, जिससे वे संतुलन खो बैठे और बहाव में बह गए।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस और आपदा राहत दल को दी। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ (SDRF) की टीम मौके पर पहुंची और सर्च एवं रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया।