राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का शुभारंभ

राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का शुभारंभ
Please click to share News

देहरादून। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT) उत्तराखंड द्वारा दो दिवसीय राज्य स्तरीय इंस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया। भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा संचालित इस कार्यक्रम का उद्देश्य कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के नवाचार को प्रोत्साहन देना है।

इस वर्ष राज्य के 13 जनपदों से चयनित 160 छात्र-छात्राओं ने अपने मॉडल प्रदर्शित किए। विचारों के आधार पर चयनित विद्यार्थियों को राष्ट्रीय नव प्रवर्तन संस्थान (NIF) द्वारा ₹10,000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।

प्रमुख मॉडल जो आकर्षण का केंद्र रहे:

  • निलंशा बिष्ट (बागेश्वर) – स्मार्ट सूटकेस
  • शिवानी यादव (काशीपुर) – साइकिल ग्रास कटर
  • सुब्रत (देहरादून) – स्मार्ट हेलमेट
  • नंदनी यादव (हरिद्वार) – मोडिफाइड व्हीलचेयर

उद्घाटन अवसर पर उपस्थित प्रमुख अधिकारी: डॉ. मुकुल कुमार सती (शिक्षा निदेशक, माध्यमिक), डॉ. वंदना गबर्याल, डॉ. अजय कुमार नौटियाल, डॉ. पद्मेंद्र सकलानी, डॉ. के.एन. बिजल्वाण, डॉ. अवनीश उनियाल समेत कई वरिष्ठ शैक्षिक अधिकारी उपस्थित रहे।

मॉडलों का मूल्यांकन विशेषज्ञों की टीम द्वारा किया गया। प्रतियोगिता के अंतर्गत 10% श्रेष्ठ मॉडलों का चयन राष्ट्रीय स्तर (NLEPC) के लिए किया जाएगा।

समापन समारोह 7 अगस्त को आयोजित होगा, जिसमें चयनित प्रतिभागियों व मार्गदर्शक शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार दिए जाएंगे।

इस अवसर पर मीडिया प्रभारी श्री सुरेंद्र सहगल, श्री संजय मौर्य, श्री पवन शर्मा, उपनिदेशकगण, जिला समन्वयक व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories