भाजपा की मास्टरस्ट्रोक चाल से इशिता सजवाण जिला पंचायत अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित

टिहरी गढ़वाल। टिहरी जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव इस बार किसी राजनीतिक थ्रिलर से कम नहीं रहा। भाजपा ने पहले अपने भरोसेमंद चेहरे सोना सजवाण को टिकट देकर मैदान में उतारा। लगातार दो बार की विजेता सोना को खुद भी उम्मीद थी कि इस बार वह जीत की हैट्रिक बनाएंगी। लेकिन जैसे-जैसे नामांकन की घड़ी नज़दीक आई, हालात बदलने लगे।
अंतिम क्षणों में भाजपा ने अप्रत्याशित मोड़ देते हुए सोना का टिकट काटकर कांग्रेस समर्थित मानी जाने वाली इशिता सजवाण को अपना प्रत्याशी बना दिया। पार्टी ने सोना से नाम वापस लेने को कहा और इशिता को अधिकृत उम्मीदवार घोषित कर दिया।
कांग्रेस के पास इस बार सदस्यों की संख्या भाजपा से अधिक थी, लेकिन मजबूत प्रत्याशी की कमी के कारण वे दावेदारी ठोकने में हिचक रहे थे। इसी बीच, उन्होंने निर्दलीय इशिता को समर्थन देने का मन बनाया । भाजपा को जब यह समीकरण समझ आया, तो उसने फौरन रणनीति बदल दी और इशिता को अपने पाले में खींच लिया। घटनाक्रम के बाद कांग्रेस हाथ मलते रह गई।
भारी समर्थन के चलते इशिता सजवाण निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष चुन ली गईं। सोना सजवाण को मैदान छोड़ना पड़ा और उनकी हैट्रिक की उम्मीद धरी की धरी रह गई।
इस चुनाव ने साफ़ कर दिया कि राजनीति में बाजी पलटने के लिए बस सही समय पर चली गई एक चाल ही काफी होती है—और इस बार यह चाल भाजपा के हाथ रही।