हर घर तिरंगा रैली से गूंजा ज्योतिर्मठ, देशभक्ति का संदेश

ज्योतिर्मठ, 12 अगस्त 2025 । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जोशीमठ ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्वपीठिका पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत नगर में भव्य तिरंगा रैली निकाली। प्राचार्य प्रो. प्रीति कुमारी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा, “देशभक्ति हर घर तिरंगा से हर दिल में तिरंगा होने की यात्रा है।” उन्होंने युवाओं से स्वाधीनता की रक्षा और विकसित भारत के निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।
रैली में एनसीसी, एनएसएस के स्वयंसेवक, छात्र-छात्राएं और महाविद्यालय स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अवसर पर ले. राजेन्द्र सिंह, डॉ. धीरेंद्र सिंह, डॉ. शैलेन्द्र सिंह, डॉ. किशोरी लाल, रणजीत सिंह राणा, जीत सिंह भंडारी और थान सिंह कंडारी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।