कल्याणी नदी में बाढ़: SDRF ने 45 लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया

उधमसिंह नगर। आज प्रातः 07:33 बजे SDRF को रुद्रपुर स्थित आपदा नियंत्रण कक्ष से सूचना मिली कि जगतपुरा, मुखर्जी नगर एवं आजाद नगर क्षेत्रों में कल्याणी नदी का जलस्तर बढ़ने से कई परिवार बाढ़ में फंसे हैं।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए SDRF टीम निरीक्षक श्री अर्जुन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए टीम ने राफ्ट की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और 45 लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।
SDRF की त्वरित और कुशल कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया।