टिहरी गढ़वाल में कई मार्ग अवरुद्ध, जेसीबी से मलबा हटाने का कार्य जारी

टिहरी गढ़वाल 14 अगस्त। जिले में लगातार बारिश के कारण कई प्रमुख मार्गों पर यातायात बाधित हो गया है। खबर लिखे जाने तक बारिश जारी है।
नेशनल हाईवे (NH-34) पर कांडीखाल-चंबा मार्ग दो स्थानों पर मलबा आने से अवरुद्ध हो गया है। मौके पर जेसीबी मशीनों द्वारा मलबा हटाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।
स्टेट हाईवे (SH) में भी दो मार्ग बंद हैं—
- रानी पोखरी-गुजराडा मार्ग (SH-77)
- लंबगांव-घनसाली-तिलवाड़ा मार्ग (SH-15)
प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे इन मार्गों पर यात्रा से पहले वैकल्पिक रूट की जानकारी लेकर ही सफर करें।