नरेंद्रनगर में चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न, स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

नरेंद्रनगर में चिकित्सा प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न, स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल | 05 अगस्त 2025। नरेंद्रनगर तहसील सभागार में मंगलवार को श्री देव सुमन उप जिला चिकित्सालय की चिकित्सा प्रबंधन समिति के संचालन मंडल की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल ने की, जबकि जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल श्रीमती नितिका खंडेलवाल विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

बैठक का उद्देश्य क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करना, विभागीय योजनाओं की प्रगति पर चर्चा करना, और आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए दिशा-निर्देश देना था।

कैबिनेट मंत्री श्री उनियाल ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता अंतिम व्यक्ति तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है। उन्होंने चिकित्सकों से सेवा भाव के साथ कार्य करने का आह्वान किया।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. श्याम विजय ने समिति को आय-व्यय विवरण एवं आपातकालीन सेवाओं की स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष अस्पताल में ओपीडी, भर्ती मरीजों तथा विभिन्न प्रकार के ऑपरेशनों की संख्या में वृद्धि हुई है।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनीता ने बताया कि अस्पताल में 24×7 चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने एनेस्थीसिया वर्क स्टेशन, शव वाहन, ब्लड स्टोरेज यूनिट, अतिरिक्त ऑपरेशन थिएटर कक्ष, एक सर्जन की तैनाती तथा रंगाई-पुताई जैसे संसाधनों की आवश्यकता की जानकारी दी। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जो मांगें समिति से पूरी नहीं हो सकतीं, उन्हें जिला योजना के तहत पूरा किया जाएगा।

बैठक में एसडीएम नरेंद्रनगर आशीष घिल्डियाल, स्थानीय चिकित्सक एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories