टिहरी के मुखेम गांव को मिला ‘संस्कृत ग्राम’ का दर्जा: सीएम ने किया वर्चुअल शुभारंभ

टिहरी गढ़वाल, 10 अगस्त 2025 । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से टिहरी जनपद के मुखेम गांव को ‘संस्कृत ग्राम’ के रूप में शुभारंभ किया। इस अवसर पर राजकीय संस्कृत पाठशाला मुखेम में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान राजेश्वरी देवी और मुख्य अतिथि विधायक विक्रम सिंह नेगी के प्रतिनिधि सोहन लाल शाह ने की।
मुख्य शिक्षा अधिकारी शिव प्रसाद सेमवाल ने ग्रामवासियों को बधाई देते हुए कहा कि संस्कृत 3 हजार वर्षों से अपने मूल स्वरूप में विद्यमान है, जो इसकी विशेषता है। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य डॉ. देशबन्धु भट्ट ने किया, जबकि सहायक निदेशक पूर्णानन्द भट्ट ने ग्राम स्तर पर संस्कृत के पुनर्जीवन की पहल की सराहना की। वक्ताओं ने संस्कृत को जन-जन की भाषा बनाने और शिक्षा में इसकी भूमिका पर जोर दिया।