पालिकाध्यक्ष ने लिया सफाई का संकल्प: नालियों से मलबा, सड़कों से प्लास्टिक कचरा हटाया

टिहरी में नगर पालिका का साप्ताहिक सफाई अभियान
टिहरी गढ़वाल। जिला प्रशासन टिहरी के निर्देश पर नगरपालिका परिषद टिहरी अध्यक्ष मोहन सिंह रावत के नेतृत्व में रविवार को साप्ताहिक सफाई अभियान चलाया गया। अभियान के तहत ग्रीन हिमालय–क्लीन हिमालय युवा संगठन, वीरांगना महिला स्वयं सहायता समूह, पालिका की नाला गैंग और स्थानीय लोगों के सहयोग से वार्ड संख्या 5, 6, 9, 10 और 11 में नालियों से मलबा हटाने के साथ-साथ पार्कों व सड़कों पर फैला अतिसंचित प्लास्टिक कचरा साफ किया गया।

अभियान में वीरांगना महिला स्वयं सहायता समूह से अंजू भट्ट, मीना देवी, विजयलक्ष्मी, आरती बिष्ट, गीता चौहान, लक्ष्मी भट्ट, ग्रीन हिमालय–क्लीन हिमालय ग्रुप से साहिल कुमार, निशांत चौहान, दिव्यांशु रावत, कार्तिक नेगी, दीपक नेगी, रोहित बेलवाल और पालिका से सफाई निरीक्षक प्रीतम सिंह, सुनील भंडारी व सुरेंद्र बिष्ट सहित अन्य लोग शामिल हुए।