तहसील दिवस में सुनी गई जनता की समस्याएं, जिलाधिकारी ने दिए त्वरित समाधान के निर्देश

तहसील दिवस में सुनी गई जनता की समस्याएं, जिलाधिकारी ने दिए त्वरित समाधान के निर्देश
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 05 अगस्त 2025। मंगलवार को तहसील नरेंद्रनगर में आयोजित तहसील दिवस कार्यक्रम में जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल श्रीमती नितिका खंडेलवाल ने आमजन की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कार्यक्रम में सड़क, पेयजल, बिजली, सीवर लाइन जैसी समस्याओं को लेकर कई ग्रामीणों ने आवेदन प्रस्तुत किए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।

राजेन्द्र गुसाईं ने पीटीसी रोड की स्ट्रीट लाइट और अधूरी सीवर लाइन से हो रही परेशानियों की बात रखी। कुम्हाखेड़ा निवासी ज्ञान दास ने मकान क्षतिग्रस्त होने पर आर्थिक सहायता की मांग की, जबकि बखरियाणा निवासी सूरत सिंह आर्य ने आर्मी एरिया में आवागमन की सुविधा को लेकर शिकायत की। जिलाधिकारी ने सभी मामलों में संबंधित अधिकारियों को जांच कर शीघ्र रिपोर्ट देने और कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर एसडीएम नरेंद्रनगर आशीष घिड़ियाल, सीएमओ डॉ. श्याम विजय, तहसीलदार अयोध्या उनियाल, डीडीओ मो. असलम सहित अन्य विभागीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories