उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित

उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित
Please click to share News

हल्द्वानी, 01 अगस्त 2025 । उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आगामी 03 अगस्त 2025 को आयोजित होने वाली पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।

यह बैठक नगर निगम सभागार हल्द्वानी में अपर जिलाधिकारी एवं नोडल अधिकारी नैनीताल श्री शैलेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में परीक्षा से जुड़ी तैयारियों की गहन समीक्षा करते हुए केंद्र व्यवस्थापकों, सुपरवाइजर्स, सेक्टर मजिस्ट्रेटों और पुलिस विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए।

श्री नेगी ने सभी संबंधित अधिकारियों को आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा तथा परीक्षा को सुचितापूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी रूप से संपन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पुलिस व्यवस्था के संबंध में जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक श्री प्रकाश चंद्र ने सुरक्षा इंतजामों, पुलिस बल की तैनाती और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी साझा की।

उल्लेखनीय है कि यह परीक्षा हल्द्वानी शहर के 7 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी, जिसमें कुल 3151 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे।

बैठक में आयोग प्रतिनिधि श्री अनिकेत कुमार (सहायक समीक्षा अधिकारी), मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री गोविंद जायसवाल, समस्त केंद्र व्यवस्थापक, सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा सुपरवाइजर उपस्थित रहे।


Please click to share News

Garhninad Desk

Related News Stories