चलती कार में स्टंट करना पड़ा महंगा, हरियाणा नंबर की वरना कार सीज़

टिहरी गढ़वाल, 03 अगस्त । नरेंद्रनगर थाना क्षेत्र में हरियाणा नंबर की एक कार (HR26 BQ 1617) में सवार पर्यटक चलती गाड़ी से बाहर निकलकर हुड़दंग कर रहे थे। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने कार को चौकी जाजल पर रोककर मोटर वाहन अधिनियम के तहत सीज़ कर दिया।
पुलिस की अपील:
जनपद टिहरी गढ़वाल पुलिस ने पर्यटकों व आम नागरिकों से अपील की है कि वह पर्वतीय क्षेत्रों की संवेदनशीलता को समझें और यात्रा के दौरान यातायात नियमों का सख्ती से पालन करें। लापरवाही व स्टंट करने पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।