जिला अस्पताल बौराड़ी में सफल सिजेरियन ऑपरेशन, महिला और नवजात दोनों स्वस्थ

टिहरी गढ़वाल 1 अगस्त 2025 । जिला चिकित्सालय टिहरी (बौराड़ी) में 1 अगस्त को एक जटिल लेकिन सफल सिजेरियन ऑपरेशन (Cesarean Section) किया गया। इस ऑपरेशन के माध्यम से एक महिला ने स्वस्थ नवजात शिशु को जन्म दिया। महिला और नवजात दोनों ही पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं।
ऑपरेशन टीम में डॉ. जूही शर्मा स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. पूर्वी भट्ट स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ. अभिषेक एनेस्थेटिस्ट (निश्चेतना विशेषज्ञ), स्टाफ नर्स ममता, स्टाफ नर्स कविता, ओटी टेक्नीशियन नरेश शामिल रहे।
इस अवसर पर जिला अस्पताल बौराड़ी के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (सीएमएस) डॉ. अमित राय ने कहा:
“यह ऑपरेशन हमारे अस्पताल में उपलब्ध आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं और कुशल स्टाफ की क्षमता का उदाहरण है। हमारी टीम हर परिस्थिति में मरीज की सुरक्षा और स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है।“
सीएमएस डॉ. अमित राय ने ऑपरेशन टीम की सराहना करते हुए कहा कि, “इस तरह की टीम भावना और दक्षता ही अस्पताल को जनमानस के बीच विश्वास का केंद्र बनाती है।”