आगरा में यूस्टा का धमाकेदार आग़ाज़: फैशन फ़ैक्टरी लाई 50% छूट वाली ‘नो कंडीशन्स सेल

रिलायंस रिटेल के दो बड़े फैशन सरप्राइज— युवाओं के लिए नया यूस्टा स्टोर और देशभर के लिए मेगा डिस्काउंट ऑफर
आगरा/मुंबई, 12 अगस्त 2025:। ताजमहल के शहर आगरा में रिलायंस रिटेल ने अपने फ़ैशन ब्रांड ‘यूस्टा’ का पहला स्टोर लॉन्च कर दिया है। युवाओं की फैशन जरूरतों को ध्यान में रखते हुए, यहां कपड़े, जूते और एक्सेसरीज़ की शानदार रेंज केवल ₹179 से शुरू होती है।
टॉप-टू-बॉटम आउटफिट, यूनिसेक्स कलेक्शन, हर गुरुवार को नए स्टाइल, सेल्फ-चेकआउट काउंटर और मोबाइल चार्जिंग स्टेशन जैसी आधुनिक सुविधाएं इसे खास बनाती हैं। नया स्टोर माहेश्वरी प्लाज़ा, सेक्टर-09, आवास विकास कॉलोनी में स्थित है, जबकि AJIO और JioMart के ज़रिए भी कलेक्शन ऑनलाइन उपलब्ध है।
इसी बीच, फैशन प्रेमियों के लिए मुंबई से आई एक और बड़ी खबर—फ़ैशन फ़ैक्टरी 14 से 17 अगस्त तक ‘नो कंडीशन्स सेल’ आयोजित कर रही है। इस मेगा सेल में लेवाइज़, पेपे, पार्क एवेन्यू, रेमंड, ली कूपर, पीटर इंग्लैंड, किलर, कलरप्लस, और कई बड़े ब्रांड्स पर 50% की सीधी छूट मिलेगी। ₹2,499 या उससे अधिक की खरीद पर मुफ़्त गिफ्ट भी दिया जाएगा।
फ़ैशन फ़ैक्टरी पहले से ही 20%-70% सालभर के डिस्काउंट के लिए मशहूर है, लेकिन इस बार ग्राहकों को मिलेगा बेहतरीन ब्रांड्स पर बेजोड़ दामों का सुनहरा मौका।