अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर टिहरी में ‘वाहन रहित दिवस’ एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर टिहरी में ‘वाहन रहित दिवस’ एवं विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। नैनीताल स्थित उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार तथा माननीय जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल श्री अमित कुमार सिरोही की अध्यक्षता में 12 अगस्त 2025 को “राष्ट्र निर्माण के लिए युवा सशक्तिकरण” थीम पर अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर तथा विशेष अभियान “वाहन रहित दिवस” आयोजित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में जिला न्यायाधीश, न्यायिक अधिकारी, अधिवक्ता एवं कर्मचारीगण ने अपने निजी आवास से न्यायालय परिसर तक पैदल यात्रा कर पर्यावरण संरक्षण एवं स्वस्थ जीवनशैली का संदेश दिया। इसके बाद बार सभागार में आयोजित विशेष सत्र में बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ताओं एवं न्यायिक अधिकारियों ने युवाओं की भूमिका, विधिक साक्षरता और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान पर विचार व्यक्त किए।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं कुटुंब न्यायाधीश श्री अब्दुल कयूम, न्यायिक अधिकारी श्री मोहम्मद याकूब, बार अध्यक्ष श्री अनिल शर्मा एवं जिला जज श्री अमित कुमार सिरोही ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कई महत्वपूर्ण बिंदु रखे।

इस अवसर पर कुटुंब न्यायाधीश श्री अब्दुल कयूम, सिविल जज सीनियर डिवीजन श्रीमती आफिया मतीन, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री मिथिलेश पांडे, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आलोक राम त्रिपाठी, सिविल जज जूनियर डिवीजन श्री कुलदीप नारायण, बार सचिव श्री चंद्रभान राणा, वरिष्ठ अधिवक्ता गण, अधिवक्ता परिषद के सदस्य, कर्मचारी एवं तकनीकी स्वयंसेवी उपस्थित रहे।

अंत में सभी प्रतिभागियों ने जिला न्यायाधीश कार्यालय से उनके आवास तक पैदल यात्रा कर ‘वाहन रहित दिवस’ का सफल समापन किया


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories