श्री देव सुमन विश्वविद्यालय में बीसीए नवप्रवेशियों के दीक्षारंभ समारोह में कुलपति ने दिए सफलता के मंत्र

श्री देव सुमन विश्वविद्यालय में बीसीए नवप्रवेशियों के  दीक्षारंभ समारोह में कुलपति ने दिए सफलता के मंत्र
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल 12 अगस्त 2025 । श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय में बीसीए (BCA in AI and ML) के नव प्रवेशित छात्रों के स्वागत हेतु भव्य दीक्षारंभ समारोह का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय परिसर में हुए इस विशेष कार्यक्रम में कुलपति प्रो. एन.के. जोशी, अधिकारीगण, फैकल्टी सदस्य और वरिष्ठ छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती की वंदना से हुई। इसके उपरांत कुलपति प्रो. जोशी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि बीसीए पाठ्यक्रम अब ‘BCA in AI and ML’ के रूप में संचालित होगा, जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, डेटा साइंस, क्लाउड कंप्यूटिंग, Python प्रोग्रामिंग और IoT जैसी अत्याधुनिक तकनीकों पर केंद्रित है।

उन्होंने छात्रों को छोटे-छोटे AI प्रोजेक्ट्स पर कार्य करने, ऑनलाइन निशुल्क कोर्सेज करने और मोबाइल फोन का उपयोग मनोरंजन के साथ-साथ ज्ञानवर्धन के लिए करने की प्रेरणा दी। प्रो. जोशी ने अनुशासन, परिश्रम और दक्षता को सफलता का मूल मंत्र बताते हुए कहा— “असंभव को संभव बनाने का संकल्प ही जीवन को नई ऊंचाइयों तक ले जाता है।”

कुलपति ने 75% उपस्थिति नियम का पालन करने पर विशेष जोर देते हुए छात्रों से अपने व्यक्तित्व विकास और तकनीकी दक्षता पर सतत कार्य करने का आग्रह किया।

इस अवसर पर सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ. हेमन्त बिष्ट, बीसीए फैकल्टी सदस्य श्री संजय तिवारी एवं श्री राहुल सुयाल, कुलपति के निजी सचिव श्री वरुण डोभाल सहित बीसीए विभाग के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. हेमन्त बिष्ट ने किया।

दीक्षारंभ समारोह ने नवप्रवेशी छात्रों में उत्साह, आत्मविश्वास और भविष्य के लिए स्पष्ट दिशा का संचार किया।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories