विक्रम सिंह गुसाईं बने टिहरी जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव

विक्रम सिंह गुसाईं बने टिहरी जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव
Please click to share News

पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता को सौंपी नई जिम्मेदारी

टिहरी गढ़वाल, 07 अगस्त। जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने वरिष्ठ अधिवक्ता एवं राजकीय महाविद्यालय नई टिहरी के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विक्रम सिंह गुसाईं को जिला कांग्रेस कमेटी का महासचिव नियुक्त किया है। इस आशय की जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।

अपने संदेश में राकेश राणा ने आशा जताई कि श्री गुसाईं पार्टी की विचारधारा और नीतियों को आम जन तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। उन्होंने कहा कि विक्रम सिंह गुसाईं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे, वरिष्ठ नेता श्री राहुल गांधी, उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष श्री करण माहरा एवं प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रतापनगर विधायक श्री विक्रम सिंह नेगी के नेतृत्व को मजबूत करते हुए समाज के वंचित, शोषित और पिछड़े वर्गों की आवाज बनेंगे।

विज्ञप्ति में यह भी उल्लेख किया गया कि गुसाईं देशभर में चल रही राहुल गांधी की न्याय यात्रा में सक्रिय सहभागिता निभाकर संगठन को नई ऊर्जा प्रदान करेंगे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories