10 अगस्त को संस्कृत ग्रामों का वर्चुअल उद्घाटन, ऋषिकेश में बैठक आयोजित

ऋषिकेश। संस्कृत शिक्षा के सहायक निदेशक डॉ. चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने 10 अगस्त को भोगपुर रानीपोखरी से राज्य के 12 जनपदों के संस्कृत ग्रामों के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा वर्चुअल उद्घाटन की तैयारियों को लेकर डोईवाला विकासखंड के प्रधानाचार्यों व शिक्षकों के साथ बैठक की।
श्री नेपाली संस्कृत महाविद्यालय में हुई बैठक में उन्होंने बताया कि भोगपुर रानीपोखरी को देहरादून जनपद का आदर्श संस्कृत ग्राम बनाया गया है, जहां प्रशिक्षक नियुक्त कर ग्रामीणों को संस्कृत संभाषण सिखाया जा रहा है। गांव में संस्कृत प्राथमिक विद्यालय भी खोला जाएगा।
कार्यक्रम में महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी, बाबा रामदेव, चिदानंद मुनि, महंत रवींद्र पुरी सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी शामिल होंगे। छात्र-छात्राओं के लिए ऋषिकेश व देहरादून से बसों की व्यवस्था की गई है। बैठक में डोईवाला क्षेत्र के सभी प्रधानाचार्य और वरिष्ठ शिक्षक मौजूद रहे।