श्रीदेव सुमन की 105 वीं जयंती पर चम्बा पालिकाध्यक्ष समेत स्टाफ ने किया स्मरण

नई टिहरी, 25 मई 2021। गढ़ निनाद ब्यूरो।
नगर पालिका परिषद चंबा द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी तथा राजशाही के अत्याचारों के विरुद्ध जीवन भर संघर्ष करने वाले श्री देव सुमन जी की 105वीं जन्म जयंती पर पालिका अध्यक्ष तथा समूचे स्टाफ ने उन्हें माल्यार्पण कर स्मरण किया।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद चंबा में पालिका अध्यक्ष तथा समूचे स्टाफ और पालिका के वार्ड नंबर 1 के सभासद रघुवीर रावत ने महान स्वतंत्रता सेनानी को स्मरण करते हुए माल्यार्पण किया गया।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि इस क्षेत्र की इन विरासत को हमेशा याद किया जाता रहेगा। उनकी स्मृतियां और प्रेरणा हमारे क्षेत्र के युवाओं को हमेशा बल देंगे।
इस अवसर पर पालिका स्टाफ के प्रधान लिपिक कृष्ण प्रसाद सेमवाल, एसआई राजवीर पवार, ओमप्रकाश तिवारी, पवन सेमवाल, प्रमिला नेगी, वीना तोमर, मनी पवार, हरीश भट्ट, अनुज सजवान, सूरज दयाल, सुरेश पवार, पंकज नेगी, पंकज बडोनी, दलबीर सिंह सजवान , इंद्रेश कोठारी, विजयपाल आदि सम्मिलित रहे।