विधायक डॉ धन सिंह नेगी ने सेवा ही संकल्प के तहत चम्बा ब्लॉक के कई गांवों में बांटी राहत सामग्री व स्वास्थ्य किट

नई टिहरी, 30 मई 2021। गढ़ निनाद ब्यूरो।
“सेवा ही संकल्प” के तहत आज केंद्र सरकार की दूसरी पारी के दो वर्ष पूर्ण होने पर सेवा दिवस के रूप में टिहरी विधानसभा के ब्लॉक चम्बा के कई गॉंवों में राहत सामग्री वितरित की।
टिहरी विधायक डॉ धन सिंह नेगी ने बताया कि केंद्र सरकार की दूसरी पारी के दो वर्ष पूरे होने पर पूरे देश में सेवा दिवस मनाया जा रहा है।इसी के तहत रविवार को चम्बा ब्लॉक के ग्राम देवरी मल्ली एवं नकोट में कोरोना पॉजिटिव परिवारों को राशन किट एवं ग्रामीणों को मास्क एवं सैनिटाइजर वितरण किया।।
इस अबसर पर मण्डल अध्यक्ष धर्म सिंह रावत, महामंत्री दरमियान सिंह नेगी, ललित सुयाल, सभासद अंकित सजवाण, बूथ अध्यक्ष नत्थी लाल सुयाल, विजय पाल रावत, उत्तम सिंह रावत, प्रधान रिनिता सुयाल, पूर्ब प्रधान आराकोट रजनी देवी रावत आदि उपस्थित थे।
इसके अलावा चम्बा ब्लॉक के ग्राम लामकोट के कोरोना पॉजिटिव 14 परिवारों को राशन किट एवं समस्त ग्रामीणों को सेनेटाइजर एवं मास्क वितरण किया।
इस अबसर पर मण्डल महामंन्त्री बलवंत मखलोगा एवं भूपेंद्र चौहान, मण्डल अध्यक्ष महिला मोर्चा एवं प्रधान राखी राणा, पूर्ब राज्य मंत्री बेबी असवाल, प्रधान लामकोट रीता देवी, बूथ अध्यक्ष कुलदेव पंवार, रकम दास, कुशल दास क्षेत्र पंचायत सदस्य शिव सिंह सजवाण उपस्थित थे।