श्रीमती प्रज्ञा दीक्षित (पत्नी जिलाधिकारी मयूर दीक्षित) ने किशोरियों एवं महिलाओं को बांटे सैनिटरी नैपकिन
टिहरी गढ़वाल 09 नवम्बर, 2023। श्रीमती प्रज्ञा दीक्षित (पत्नी जिलाधिकारी मयूर दीक्षित) द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र चोपड़ियाल गांव, विकास खण्ड चम्बा में किशोरियों एवं महिलाओं को माहवारी के बारे मे जानकारी देने के साथ ही सैनिटरी नैपकिन वितरित किए गए।
श्रीमती प्रज्ञा दीक्षित द्वारा गत मंगलवार को
आंगनवाड़ी केंद्र चोपड़ियाल गांव, विकास खण्ड चम्बा पहुंचकर किशोरियों/महिलाओं को माहवारी के बारे में आवश्यक जानकारी दी गई। उन्होंने माहवारी के प्रति जागरूक करते हुए सैनिटरी नैपकिन के फायदे, पीरियड्स के दौरान होने वाले शारीरिक परिवर्तन, पोषण आहार आदि के संबंध में जानकारी दी गई। कहा कि स्वास्थ्य दृष्टिगत सैनिटरी नैपकिन का उपयोग जरूरी है, साथ ही साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने, हीमोग्लोबिन की नियमित जांच करवाने की बात कही गई।
श्रीमती प्रज्ञा दीक्षित अलग-अलग आंगनवाड़ी केंद्रों में पहुंचकर सामाजिक कार्यों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रही हैं। इससे पूर्व भी श्रीमती दीक्षित द्वारा विकास खण्ड चम्बा क्षेत्रांतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र गुनोगी और रा.प्रा.वि. ढूंगीधार पहुंचकर किशोरियों/महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक कर सैनिटरी नैपकिन वितरित किए गए।
इस मौके पर सीडीपीओ ममता लेख, सुपरवाइजर भागीरथी पंवार एवं कविता, आंगनवाड़ी कार्यकत्री मधु, अध्यापक इंटर कॉलेज सरिता सहित किशोरियां एवं महिलाएं मौजूद रही।