12 दिवसीय उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

12 दिवसीय उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ
Please click to share News

टिहरी गढ़वाल। राजकीय महाविद्यालय खाड़ी टिहरी गढ़वाल में देवभूमि उद्यमिता विकास संस्थान उत्तराखंड उच्च शिक्षा विभाग एवं उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद के संयुक्त तत्वाधान में 12 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में देवभूमि उद्यमिता संस्थान के संयोजक श्री दिग्विजय सिंह सजवाण, मुख्य अतिथि श्री मुकेश धामी (असिस्टेंट मैनेजर, जिला उद्योग केंद्र टिहरी गढ़वाल), विशिष्ट अतिथि श्री अंकित सजवाण (डे नाइट सुपरमार्केट के संचालक), श्रीमती जयश्री वर्मा (यूके हाउस विडोन) एवं खुशी पहाड़ी मसाले की संचालक श्रीमती उर्मिला देवी एवं श्रीमती कुसुम देवी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की नोडल अधिकारी श्रीमती मीना ने देवभूमि उद्यमिता योजना एवं उसके उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा की तथा 12 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। संयोजक श्री दिग्विजय सिंह सजवाण ने उद्यमिता के महत्व पर जोर देते हुए स्वरोजगार को बढ़ावा देने की बात कही। मुख्य अतिथि श्री मुकेश धामी ने छात्र-छात्राओं को उद्यम स्थापना हेतु सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और आवश्यकताओं पर चर्चा की।

विशिष्ट अतिथि श्री अंकित सजवाण ने अपने अनुभव साझा करते हुए क्षेत्रीय उत्पादों को स्वरोजगार का माध्यम बनाने की अपील की। श्रीमती जयश्री वर्मा ने कहा कि यह योजना पहाड़ों से पलायन रोकने में सहायक सिद्ध होगी। जाजल क्षेत्र में खुशी पहाड़ी मसाला की संचालक श्रीमती उर्मिला देवी एवं श्रीमती कुसुम देवी ने अपने उद्यम की विकास यात्रा के बारे में बताते हुए छात्रों को प्रेरित किया।

कार्यक्रम में देवभूमि उद्यमिता संस्थान की ओर से छात्र-छात्राओं को किट वितरित की गई। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह ने इस योजना को उत्तराखंड में स्वरोजगार, पलायन रोकथाम और क्षेत्रीय उत्पादों के संवर्धन हेतु मील का पत्थर बताया। अंत में छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए शुभकामनाएं दी गईं। कार्यक्रम में प्राध्यापक वर्ग से डॉक्टर ईरा सिंह, डॉक्टर सीमा पांडे, डॉक्टर मीनाक्षी एवं कार्यालय स्टाफ से वरिष्ठ सहायक राजेंद्र सिंह बिष्ट, मनीषा, पंकज, दीपक, हितेश उपस्थित रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories