ऋषिकेश: गंगा नदी में डूबा युवक, SDRF का सर्च अभियान जारी

ऋषिकेश। आज दोपहर 3:30 बजे काली कमली आश्रम के पास गंगा नदी में एक युवक डूब गया। युवक की पहचान नरोत्तम (20 वर्ष), निवासी महेंद्रगढ़, हरियाणा के रूप में हुई है।
नरोत्तम अपने चार दोस्तों के साथ दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आया था और नहाते समय गंगा के तेज बहाव में बह गया। सूचना मिलने पर जल पुलिस और SDRF की टीम ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है।
प्रशासन ने पर्यटकों से सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों पर ही नहाने की अपील की है।