डीएम ने क्यूआरटी कैम्प में न आने पर डीपीआरओ व ईई सिंचाई का किया जबाब तलब

डीएम ने क्यूआरटी कैम्प में न आने पर डीपीआरओ व ईई सिंचाई का किया जबाब तलब
Please click to share News

गढ़ निनाद समाचार* 13 जनवरी 2021

नई टिहरी। आज विकासखंड प्रताप नगर के अंतर्गत ओखला खाल बारात घर मे जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में क्यूआरटी० कैम्प का आयोजन किया गया। कैम्प में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर खाद, बीज, कृषि यंत्र, दवाओं का वितरण एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन को दी गई। 

कैम्प में 66 में से 4 का मौके पर निस्तारण

जनसुनवाई के दौरान 66 शिकायतें दर्ज की गई जिसमें से 04 का मौके पर ही त्वरित निस्तारण किया गया शेष पर प्राथमिकता से कार्यवाही के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए।

छात्राओं को स्कूल बैग बांटे

इस दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालयी छात्राओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत स्कूल बैग भी वितरित किये। 

अनुपस्थित रहने पर दो अधिकारियों का जबाब तलब

जिलाधिकारी ने जिला पंचायतराज अधिकारी चमन सिंह राठौर एवं अधिशासी अभियंता राजकीय सिंचाई बिजेंद्र कुमार द्वारा कैम्प में प्रतिभाग नहीं करने पर स्पष्टीकरण तलब किया है। 

विद्युत/लोनिवि से सबसे ज्यादा शिकायतें

अधिकांश दर्ज शिकायतें लोक निर्माण विभाग, विकास विभाग, पूर्ति एवं विद्युत विभाग से संबंधित थी। जिला पंचायत सदस्य नीलम बिष्ट ने मोंटणा-भलड़ियाणा रज्जुमार्ग को चालू करवाने की फरियाद पर जिलाधिकारी ने एक सप्ताह के भीतर कार्यारम्भ करवाने के निर्देश ईई लोनिवि चम्बा को दिए है। ग्राम प्रधान ओखला एवं नीला बिष्ट कंगसाली द्वारा गांव में आधार कार्ड बनवाने हेतू कैम्प लगाए जाने की मांग पर डीएम ने तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए है। वहीं सुमति देवी व डबी देवी के विधवा पेंशन प्रकरण पर समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए। 

ग्राम प्रधान ग्वाड़ प्रिया रावत ने गांव में मनरेगा कार्यो की स्वीकृति एवं पेयजल टैंक निर्माण किये जाने को लेकर बीडीओ व संबंधित अधिकारी को कार्यवाही के निर्देश दिये है। इसी प्रकार अन्य शिकायतों पर संबंधित अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिए है।  

कैम्प में एसडीएम रजा अब्बास, पी०डी० आनंद भाकुनी, प्रमुख प्रतापनगर प्रदीप चंद रमोला, डीईओ बेसिक एसएस बिष्ट, ईई विद्युत राजेश कुमार, ईई जल संस्थान सतीश नौटियाल, महाप्रबंधक उद्योग महेश प्रकाश, जिला पूर्ति अधिकारी मुकेश पाल, जिला पर्यटन अधिकारी एसएस यादव, जिला युवा कल्याण अधिकारी मुकेश चंद्र डिमरी, बीडीओ डीसी चमोला, ग्राम प्रधान ओखला संगीता देवी समेत कई लोग मौजूद रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories