किशोर ने मृतक परिवारों को 1-1करोड़ रुपये देने की मांग की, साथ ही आलवेदर रोड़ निर्माण कार्यों की जांच को लिखा पत्र

किशोर ने मृतक परिवारों को 1-1करोड़ रुपये देने की मांग की, साथ ही आलवेदर रोड़ निर्माण कार्यों की जांच को लिखा पत्र
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़* 31 जुलाई 2020 

नई टिहरी: ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर हिंडोलाखाल के समीप ऑल वेदर रोड के निर्माण से पुस्ता गिरने से मकान के नीचे दबकर हुई तीन बच्चों की दर्दनाक मौत पर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय और जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने परिजनों के पास जाकर गहरा दुख व्यक्त किया।

शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए श्री किशोर उपाध्याय ने कहा कि यह प्राकृतिक मौत नहीं बल्कि ऑल वेदर रोड प्रशासन के द्वारा  जानबूझकर ऑल वेदर रोड निर्माण में की गई  लापरवाही की वजह से और घटिया निर्माण से   हुई है। जिसके लिए कंपनी पूर्ण रूप से जिम्मेदार है। उन्होंने भारत सरकार के  सड़क परिवहन मंत्री को पत्र लिखकर  पूरे ऑल वेदर रोड के निर्माण के कार्यों की जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी से कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को 1-1करोड़ रुपए की धनराशि मुआवजे के रूप में देनी चाहिए साथ ही  दोनों परिवारों के एक एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देनी चाहिए। 

उन्होंने इस बात पर दुख व्यक्त किया जब धर्म सिंह नेगी के द्वारा लगातार छह माह से निर्माण  दाई संस्था और जिला प्रशासन व स्थानीय विधायक को बताया गया था कि जो पुस्ता कम्पनी के  द्वारा उनके मकान के पीछे लगाया गया है वह सही नहीं है उसकी क्वालिटी सही नहीं है वह कई जगह से क्रेक हो गया है तो क्यों नही प्रशासन के द्वारा उनकी बात सुनी गई । और अगर समय रहते उनकी बात सुनी गई होती तो इतनी बड़ी दुखद घटना से बचा जा सकता था।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories