यातायात नियमों के उलंघन पर की बड़ी कार्यवाही

यातायात नियमों के उलंघन पर की बड़ी कार्यवाही
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़* 30 सितंबर, 2020  

चमोली। गोपेश्वर-नंदप्रयाग-चमोली तथा कर्णप्रयाग-सिमली-थराली मोटर मार्ग पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ परिवहन विभाग की टीम ने बडी कार्यवाही की है। पिछले दो दिनों में टीम ने अलग अलग स्थानों पर वाहनों की चैकिंग की। 

इस दौरान ओवरलोडिंग, वाहन के पूरे कागज न मिलने, बिना हेलमेट ड्राइव करने एवं यातायात नियमों की अनदेखी करने पर 34 वाहन चालकों तथा 23 दुपहिया वाहन चालकों के चालान किए गए और 23 ड्राइविंग लाइसेंन्स संसपेंड किए गए। इसमें से 9 वाहन चालकों के पास गाडी के पेपर न होने के कारण वाहनों को सीज किया गया और 9 वाहनों का ओवर लोडिंग पर चालान काटा गया।

सहायक सभागीय परिवहन अधिकारी आल्विन राॅक्सी ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं यातायात नियमों का पालन करने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चलाए जा रहे है, लेकिन इसके बावजूद भी कुछ वाहन चालक यातायात नियमों की अनदेखी करते पाए जा रहे है। जिन पर टीम कडी कार्यवाही कर रही है और नियमों की अनेदखी करने वाले वाहन चालकों के लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही भी अमल में लाई जा रही है। 

उन्होंने समस्त वाहन चालकों को आगाह करते हुए ट्रैफिक नियमों का अच्छी तरह से पालन सुनिश्चित करने को कहा है। बताया कि वाहनों की नियमित चैकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories