टीएचडीसी द्वारा चन्द्रबदनी महाविद्यालय को कम्प्यूटर्स एवं कैन्ट प्यूरीफायर प्रदान किये गए

टीएचडीसी द्वारा चन्द्रबदनी महाविद्यालय को कम्प्यूटर्स एवं कैन्ट प्यूरीफायर प्रदान किये गए
Please click to share News

प्राचार्या पुष्पा उनियाल ने किया था टीएचडीसी से निवेदन, शुक्रवार को डायरेक्टर की धर्मपत्नी द्वारा 04 कम्प्यूटर एवं 01 कैन्ट प्यूरीफायर महाविद्यालय को दिए गए दान

गढ़ निनाद समाचार * 8 जनवरी 2021

जामणीखाल (टिहरी गढ़वाल): राजकीय महाविद्यालय चन्द्रबदनी (नैखरी) टिहरी गढ़वाल को शुक्रवार को टीएचडीसी द्वारा 04 कम्प्यूटर एवं 01 कैन्ट प्यूरीफायर प्रदान किये गये। महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती पुष्पा उनियाल द्वारा टीएचडीसी के डायरेक्टर सुनील बडोनी जी से विद्यार्थियों के शिक्षण कार्य के लिये कम्प्यूटरों की मांग की गयी थी।
शुक्रवार 8 जनवरी को टीएचडीसी डायरेक्टर सुनील बडोनी की धर्मपत्नी जी द्वारा टीएचडीसी के सौजन्य से 04 कम्प्यूटर एवं 01 कैन्ट प्यूरीफायर प्रदान किये गये।

इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्य डाॅ0 ऋचा गहलौत, सुश्री अनुपा फोनिया, श्री केदार नाथ भट्ट एवं श्री दिनेश पुण्डीर आदि मौजूद थे। प्राचार्या पुष्पा उनियाल ने कहा कि समस्त महाविद्यालय परिवार टीएचडीसी का आभारी है।

THDC India Limited (Formerly Tehri Hydro Development Corporation Limited) donated 04 computers and 01 Kent Water Purifier to Government College Chandrabadni (Naikhari) Tehri Garhwal. pic.twitter.com/u5MdpigZBR

— Garh Ninad (@GarhNinad) January 11, 2021

महाविद्यालय प्राचार्या पुष्पा उनियाल ने बताया कि उनकी पूरी कोसिस हैं कि महाविद्यालय में शिक्षण कार्य सहायता, प्रक्टिकल्स और स्पोर्ट्स सामान की पूरी व्ववस्था हो। हाल ही में महाविद्यालय में विद्यायक कंडारी द्वारा 4G इन्टरनेट कनेक्टिविटी सेवा का उद्घाटन भी किया गया। साथ ही उन्होंने बायता कि इसी वर्ष महाविद्यालय के एक पूर्व छात्र ने यूजीसी जेआरएफ और छात्रा ने यूजीसी नेट हिंदी विषय में परीक्षा उत्तीर्ण की।


Please click to share News

admin

Related News Stories