स्व इंद्रमणि बड़ोनी को उनके पैतृक गांव अखोड़ी एवम घनसाली में दी गई पुष्पांजलि

स्व इंद्रमणि बड़ोनी को उनके पैतृक गांव अखोड़ी एवम घनसाली में दी गई पुष्पांजलि
Please click to share News

गढ़ निनाद न्यूज़* 18 अगस्त 2020

घनसाली। आज मंगलवार को उत्तराखंड क्रांति दल घनसाली विधानसभा के युवा कार्यकर्ताओ ने स्व इंद्रमणि बड़ोनी की 21वी पुण्यतिथि पर अखोड़ी एवम घनसाली में पुष्पांजलि अर्पित की गई। 

उक्रांद युवा नेता संदीप आर्य , राम राणा घनसाली विधानसभा युवा प्रकोष्ट अध्यक्ष एवं बबीता गुसाईं के नेतृत्व में सर्वप्रथम बड़ोनी जी के पैतृक गांव अखोड़ी में लगी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं उसके पश्चात घुत्तू भिलंग में लगी प्रतिमा पर कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर बैठक का आयोजन किया।

बैठक में ग्राम स्तर पर कार्यकर्ताओं को जोड़ने एवं 2022 के चुनाव की रणनीतियों पर चर्चा हुई। साथ ही संदीप आर्य ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दुःख जताया कि जिस तरीके से पर्वतीय गाँधी जिन पर्यटक स्थलों को डेवलप करना चाहते थे उनकी हालत जस की तस है। बबिता गुसाईं ने सभी कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक महिला मंगल दल से जुड़कर विधानसभा में शराब बंदी एवं महिलाओं की मूलभूत सुविधाओं पर कार्य करने पर जोर दिया। वंही राम राणा एवं कृष्ण चन्द्रा ने अपने संबोधन में ग्राम स्तर और इकाई के गठन पर जोर दिया । 

बैठक में संदीप आर्य युवा नेता, कृष्ण चंद्रा,राम राणा ,बबीता गुसाईं, रोशनी त्रिकोटिया , श्रीमती राजेश्वरी देवी, केदार त्रिकोटिया, अजय पैन्यूली, राजवीर त्रिकोटिया, पंकज अस्वाल, गौतम पंगरियाल,संजय रावत,रूपेश आर्य , मुकेश आर्य,भीम सिंह भंडारी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।

आज ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल घनसाली में स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी जी की पुण्य स्मृति पर श्रद्धांजलि देने वालों में आर बी सिंह, केसर सिंह रावत, लोकेंद्र दत्त जोशी, बेली राम कंसवाल, शंभू प्रसाद उनियाल , मनोज रमोला ,बालकृष्ण नौटियाल, चंद्र किशोर मैठाणी, सतीश बधानी,  गोविंद प्रसाद बडोनी समेत कई लोग शामिल रहे।


Please click to share News

Govind Pundir

Related News Stories