टीम ने त्योहारी सीजन के चलते चलाया चेकिंग अभियान

टीम ने त्योहारी सीजन के चलते चलाया चेकिंग अभियान
Please click to share News


टीम ने त्योहारी सीजन के चलते चलाया चेकिंग अभियान

लम्बगांव, नई टिहरी * गढ़ निनाद

आगामी दीपावली, भाईदौज आदि त्यौहारों के दृष्टिगत थाना लम्बगांव पुलिस, खाद्य पदार्थ अधिकारी एवं तहसीलदार लम्बगांव द्वारा सयुक्त टीम बनाकर लम्बगांव बाजार में मिठाई आदि की दुकानों की चैकिग की गयी।

थाना लंबगांव क्षेत्र अंतर्गत लंबगांव बाजार में श्रीमती शारदा शर्मा खाद्य सुरक्षा अधिकारी, तहसीलदार प्रताप नगर व थाना  लंबगांव पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से टीम द्वारा आगामी दीपावली आदि त्योहारों के दृष्टिगत मीट, मिठाई की दुकानों, किराना परचून की दुकानों, होटल-रेस्टोरेंट आदि  की चेकिंग की गई, जिसमें 50-55 दुकानदारों को बिना खाद्य लाइसेंस व खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के प्रावधानों के उल्लंघन पर नोटिस दिए गए एवं सुधार हेतु 7 दिन का समय दिया गया। 

टीम ने नो स्मोकिंग जोन के बोर्ड न लगाने के उल्लंघन पर दो दुकानदारों का चालान किया  व चार दुकानदारों के यहां से दूध व मिठाई के सैंपल लिए गए जिन्हें जांच हेतु लैब भेजा जाएगा बाहर से  खाद्य पदार्थों की सप्लाई करने हेतु आए वाहनों को चेक किया गया यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ।


Please click to share News
admin

admin

Related News Stories