राज्य स्थापना की 19वीं वर्षगांठ के अवसर गढ़ कौथिग मेले का आयोजन १ से ३ नवंबर को

राज्य स्थापना की 19वीं वर्षगांठ के अवसर गढ़ कौथिग मेले का आयोजन १ से ३ नवंबर को
Please click to share News

राज्य स्थापना की 19वीं वर्षगांठ के अवसर गढ़ कौथिग मेले का आयोजन १ से ३ नवंबर को

गढ़वाल भ्रात मण्डल संस्था देहरादून द्वारा तीन दिवसीय गढ़ कौथिग मेले का आयोजन १ से ३ नवंबर को

गढ़वाल भ्रात मण्डल संस्था क्लेमेन्टाउन, देहरादून द्वारा उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस की 19वीं वर्षगांठ के अवसर पर तीन दिवसीय गढ कौथिग मेले का आयोजन पिपलेश्वर मंदिर परिसर, बैल रोड, क्लेमेन्टाउन में किया जा रहा है। मेले में पारम्परिक गढ़वाली लोकनृत्य, गीत-संगीत, वाद्य यंत्र, गढ़वाली खान-पान मुख्य आकर्षण के केन्द्र होगें।

मेले के कार्यक्रमों की रूपरेखा 

शुक्रवार, 1 नवम्बर 2019: 

मेले का उद्घाटन विधिवत 3 बजे दोपहर माननीय विधायक श्री विनोद चमोली जी के कर कमलों द्वारा किया जायेगा। श्री राजेश परमार जी पार्षद, वार्ड नं0 – 79, भारूवाला ग्रान्ट विशिष्ट अतिथि के तौर पर आमंत्रित हैं। 

सायंकालीन संध्या में माननीय मंत्री डॉ0 हरक सिंह रावत (वन एवं पर्यावरण, उत्तराखण्ड शासन) और विशिष्ट अतिथि डॉ0 जी0 सी0 बौंठियाल, बाँठियाल नर्सिग होम इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ायेगें।

शनिवार, 2 नवम्बर 2019: 

2 नवम्बर 2019 को कार्यक्रम में क्षेत्रीय महिलाओं की प्रस्तुतियों से शुरू होकर व “पलायन एक अभिशाप” विषय पर स्कूली बच्चों द्वारा वाद-विवाद प्रतियोगिता की जायेगी। इसकी अध्यक्षता श्री सुधीर नौटियाल, निदेशक, उद्योग निदेशालय द्वारा की जायेगी। 

सांयकालीन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय सांसद डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक (मानव संसाधन विकास मंत्री, भारत सरकार), विशिष्ट अतिथि महापौर श्री सुनील उनियाल गामा जी (नगर निगम देहरादून) मेले में उपस्थित होंगे।



रविवार, 03 नवंबर 2019:

3 नवंबर के सांयकालीन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, उत्तराखण्ड सरकार व विशिष्ट अतिथि श्री विरेन्द्र सिंह बिष्ट (अध्यक्ष, वन पंचायत परिषद, उत्तराखण्ड) और डॉ0 चेतन शर्मा, चेयरमेन, वेलमेड हास्पिटल के रूप में शामिल होगें। 

माननीय विधायक श्री विनोद चमोली, धर्मपुर विधान सभा कार्यक्रम की अध्यक्षता करेगें। कार्यक्रम की विशेषता क्षेत्रीय बच्चों एवं महिलाओं के कार्यक्रम, साहिब सिंह रमोला व श्रीमती आकांक्षा रमोला व परिन्दा डॉस स्टूडियों के कार्यक्रम आदि क्षेत्रीय कार्यक्रमों से होगी। 

मेले के आयोजन के उपलक्ष में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के अवसर पर समिति के अध्यक्ष श्री रघुनन्दन सिंह रावत, मेला अधिकारी जयपाल सिंह रावत, महासचिव सर्वेन्द्र सिंह फरस्वाण, सचिव दीपक नेगी, मनोरंजन प्रसाद थपलियाल, सोशल मीडिया प्रभारी रमेश सिंह रावत प्रेसक्लब में उपस्थित थे।


Please click to share News

admin

Related News Stories