विविध न्यूज़

टिहरी जिले को मनेरगा में उत्कृष्ट हेतु मिलेगा राष्ट्रीय अवार्ड

Please click to share News

खबर को सुनें

नई टिहरी * गढ़ निनाद, 27अक्टूबर 2019

टिहरी जिले को मनेरगा में उत्कृष्ट कार्यों के लिए मिलेगा राष्ट्रीय अवार्ड

टिहरी जिले को केंद्र सरकार की ओर से मनरेगा में आजीविका संवर्द्धन के तहत बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित किया जाएगा। इससे पूर्व मनरेगा में हुए कार्यों का 30 अक्तूबर को नई दिल्ली में प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। ज्ञातव्य है कि भारत सरकार प्रत्येक साल देशभर के जिलों की ग्रेडिंग कर उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिलों को सम्मानित करती है। उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल से टिहरी और कुमाऊं मंडल से पिथौरागढ़ और ऊधमसिंह नगर जिले का चयन हुआ है।

टिहरी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के तहत आजीविका संवर्द्धन के कई अहम कार्य हुए हैं। एरोमैटिक एंड हर्बल प्लांट, मत्स्य पालन, दमिश्क रोज, मशरूम उत्पादन कीवी उत्पादन को मनरेगा से जोड़कर जौनपुर, चंबा, नरेंद्रनगर, देवप्रयाग ब्लॉक में कार्य हुए हैं। इनसे ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत लोगों के आय के स्रोत में इजाफा हुआ है।

सीडीओ आशीष भटगांई ने बताया कि सगंध पुष्प की खेती कर लोग स्वरोजगार से जुड़े हैं। सीडीओ ने बताया कि 30 अक्तूबर को वह प्रजेंटेशन के लिए दिल्ली जाएंगे। इसके बाद टिहरी जिले को भारत सरकार से मनरेगा के क्षेत्र में राष्ट्रीय अवार्ड मिलेगा।


Please click to share News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!