पंचायत चुनाव में कहां हुआ किस्मत का फैसला पर्ची से

Please click to share News


देहरादून ब्यूरो

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतगणना के दौरान कई ग्राम प्रधान पद पर प्रत्याशियों के बराबर वोट आ गए जहां फ़ैसला लॉटरी (Lottery) से करना पड़ा। जानते हैं कहां कहां हुआ उम्मीदवारों का फैसला पर्ची डालकर-

पिथौरागढ़ ज़िले में भनड़ा ग्राम पंचायत की काउंटिग में ग्राम प्रधान पद पर हरीश सिंह कन्याल और बलवंत सिंह को 145-145 वोट मिले. पिथौरागढ़ के ही गंगोलीहाट विकासखंड की ग्राम सभा पाली में पुष्पा देवी और नीरू देवी को 120-120 वोट मिले.

टिहरी में भिलंगना विकासखंड के मेड ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान पद पर सुशमा देवी और उर्मिला देवी को 179-179 वोट मिले

पौड़ी में थलीसैंण कांडई ग्राम पंचायत में प्रधान पद के लिए शांति देवी और हेमलता देवी को 146-146 वोट मिले. पौड़ी के बीरोंखाल विकासखंड की ढिस्वाणी ग्राम सभा में ग्राम प्रधान पद सुमन देवी और संगीता देवी को 68-68 वोट मिले. पौड़ी के ही दुगड्डा विकासखंड में बादकोट पंचायत में रीना देवी और पुष्पा देवी दोनों को 78-78 वोट मिले.

कोटद्वार से रीना देवी और पुष्पा देवी को बराबर वोट मिलने के बाद दोनों के भविष्य का फैसला लॉटरी से किया गया.


Please click to share News
admin

admin

Related News Stories