विज्ञान संकाय की झोली में 27 पदक के साथ खेल प्रतियोगिताएं सम्पन्न

विज्ञान संकाय की झोली में 27 पदक के साथ खेल प्रतियोगिताएं सम्पन्न
राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर की दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताएं शुक्रवार को सम्पन्न​
Please click to share News

राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर की दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताएं शुक्रवार को सम्पन्न

  • महाविद्यालय की स्थापना के बाद पहली बार आयोजित की गयी खेल प्रतियोगिताएं
  • आयोजन का सम्पूर्ण श्रेय महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर जानकी पंवार को
  • महाविद्यालय की खेल प्रतियोगिताओं में विज्ञान संकाय ने जीते 27 पदक 

टिहरी * गढ़ निनाद ब्यूरो, 30 नवंबर 2019

नरेंदनगर। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय की दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताएं शुक्रवार को सम्पन्न हुई। 28 एवं 29 नवंबर को आयोजित वार्षिक क्रीड़ा समारोह में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। समापन समारोह के अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर  जानकी पंवार ने खेल प्रतियोगिताओं के सफलता पूर्वक सम्पन्न किये जाने पर सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को बधाई दी। 

प्रोफेसर जानकी पंवार ने पीटीसी के निदेशक मुख्तार मोहसिन के विशेष सहयोग की सराहना करते हुए कहा पीटीसी के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के सहयोग के कारण ही हम अपने महाविद्यालय की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर सकें। इस अवसर पर महाविद्यालय में खेल प्रतियोगिताओं गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए क्रीड़ा प्रभारी डॉ0  संजय कुमार ने कहा कि हमें इस बात का गर्व है कि महाविद्यालय ने अपने इतिहास में पहली बार खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। इसका सम्पूर्ण श्रेय महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर जानकी पंवार को जाता है जिनके कुशल नेतृत्व में ही वार्षिक क्रीड़ा समारोह का आयोजन संभव हो सका।

यह खबर:
महाविद्यालय नरेंद्रनगर में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ 
भी पढ़ें

इस अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विजयी रहे छात्र छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। दूसरे एवं अंतिम दिन आयोजित खेल प्रतियोगिताओं में 100 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में कुलदीप प्रथम , ऋषि राजभर द्वितीय व कुलदीप तीसरे स्थान पर रहे। 100 मीटर दौड़ में महिला वर्ग में सलोनी मैठाणी प्रथम, आकृति द्वितीय व श्वेता नेगी तीसरे स्थान पर रही। 200 मीटर के पुरूष वर्ग में गौरव ने पहला व धीरज प्रताप सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 

महिला वर्ग के 200 मीटर दौड़ में श्वेता बिष्ट ने प्रथम, श्वेता नेगी द्वितीय व आकृति बडोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर पुरुष वर्ग में जहां आर्यन कैंतुरा प्रथम, निखिल वर्मा द्वितीय व राहुल सिंह तृतीय स्थान पर रहे वहीं 400 पुरुष वर्ग में राहुल सिंह प्रथम, गौरव क्षेत्री द्वितीय व राहुल कबसूडी तीसरे स्थान पर रहे। क्रिकेट प्रतियोगिता में बीएससी टाइटन ने 43 रनों के अंतर से टूरिज्म व जनसंचार की टस्कर टीम जी भारी शिकस्त देकर विजय ट्रॉफी हासिल की।


यह खबर:
छात्राओं को आत्मरक्षा प्रक्षिशण के साथ संविधान दिवस मनाया गया
भी पढ़ें

चैस प्रतियोगिता में जहां आकाश ने पहल स्थान प्राप्त किया वहीं ऊंची कूद पुरुष वर्ग में मयंक खत्री ने पहला, राहुल जायसवाल द्वितीय व मोहित माहेश्वरी ने तीसरा स्थान हासिल किया। बैडमिंटन में महिला वर्ग में निकिता कैंतुरा प्रथम, सलोनी बिष्ट द्वितीय एवम श्वेता नेगी तीसरे स्थान पर रही। 

इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन डॉ0 संजय महर ने किया। वार्षिक क्रीड़ा समारोह के समापन अवसर पर डॉ0  सपना कश्यप के अलावा डॉ0 यू सी मैठाणी, डॉ0 अनिल नैथानी, डॉ0 इरा सिंह, डॉ0 पारुल मिश्रा, डॉ0 शैलजा रावत, डॉ0 नूपुर गर्ग, डॉ0 सृचना सचदेवा, डॉ0 नताशा, डॉ0 सुधा रानी, डॉ0 हिमांशु जोशी, डॉ0 विक्रम सिंह वर्तवाल, डॉ0 सोनी तिलारा, डॉ0 मनोज सुन्द्रियाल, श्रीमती पूजा रानी, डॉ0 चेतन भट्ट, मैत्रेयी थपलियाल के अलावा कर्मचारी वर्ग में श्रीमती मीनाक्षी काला, श्रीमती मीना चौहान, विशाल त्यागी, रचना कठैत, रंजना जोशी, बबीता, मुकेश रावत, गणेश पांडे, मुनींद्र कुमार, गिरीश जोशी, अजय, शीशपाल, भूपेंद्र व सुनील सहित महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष मानवेन्द्र भंडारी व छात्र छात्राएं मौजूद रहे।

यह खबर:
चार दिवसीय विज्ञान गणित एवं पर्यावरण महोत्सव का शुभारंभ
भी पढ़ें

संबंधित ख़बरें भी पढ़ें:

कार्यक्रम सम्बंधित शेष फोटोज और वीडियोस गढ़ निनाद फेसबुक और यूट्यूब पर देखें


Please click to share News

admin

Related News Stories