बीडीओ सोनम गुप्ता के तबादले को डी एम से मिले जन-प्रतिनिधि

बीडीओ सोनम गुप्ता के तबादले को डी एम से मिले जन-प्रतिनिधि
Please click to share News


नई टिहरी * गढ़ निनाद, 16 नवम्बर 2019

खंड विकास अधिकारी देवप्रयाग सोनम गुप्ता के तबादले को लेकर देवप्रयाग के नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख सूरज पाठक, ज्येष्ठ उप प्रमुख विजय पाल पंवार, कनिष्ठ उप प्रमुख दीपक सुयाल, पूर्व प्रमुख मगन सिंह बिष्ट  एवं पूर्व प्रमुख जयपाल सिंह पंवार सहित कई लोगों ने डी एम व सीडीओ से भेंट की। जन प्रतिनिधियों का कहना है कि बीडीओ की खराब कार्यशैली के चलते कर्मचारियों व आम लोगों को दिक़्क़तों का सामना करना पड़ रहा है। 

नव निर्वाचित प्रतिनिधियों ने बीडीओ का तबादला न होने तक अपने पद की शपथ न लेने की चेतावनी दी है। पूर्व प्रमुख जयपाल सिंह पंवार ने बताया कि बीडीओ की कार्यशैली के चलते क्षेत्र के जन प्रतिनिधि लगातार आंदोलनरत हैं तथा मामले को लेकर वह पूर्व में ब्लाक मुख्यालय हिंडोलाखाल में तालाबंदी भी कर चुके हैं। 

सम्बंधित ख़बर:
“विवाद का पर्याय बनी विकास खंड अधिकारी- तत्काल स्थानांतरण की मांग”
भी पढ़े

जन प्रतिनिधियों ने डी एम को बताया कि बीडीओ सोनम गुप्ता की ओर से ब्लाक कर्मचारियों का लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है। ब्लाक प्रमुख सूरज पाठक ने कहा कि वह बीडीओ के रवैये को देखते हुए अपना काम नही कर सकते हैं। ऐसे में जब तक कि बीडीओ सोनम गुप्ता का तबादला नही होता। तब तक वह और ज्येष्ठ व कनिष्ठ उप प्रमुख अपने पद की शपथ नही लेंगे। शिष्टमंडल में प्रमुख सूरज पाठक, ज्येष्ठ उप प्रमुख विजय पाल पंवार, कनिष्ठ उप प्रमुख दीपक सुयाल, पूर्व प्रमुख मगन सिंह बिष्ट, पूर्व प्रमुख जयपाल सिंह पंवार सहित मनवर कठैत, गुड्डा सिंह, सब्बल सिंह, अरविंद सजवाण, सोहन सिंह, दीपक सुयाल आदि लोग शामिल रहे।


Please click to share News
admin

admin

Related News Stories