जलवायु परिवर्तन को लेकर तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू

जलवायु परिवर्तन को लेकर तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन शुरू
Please click to share News


नई टिहरी * गढ़ निनाद, 14 नवम्बर 2019

प्रदेश के उच्च शिक्षा, सहकारिता, प्रोटोकॉल, दुग्ध विकास एवं जनपद के प्रभारी मंत्री डाॅ धन सिंह राव ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में जलवायु परिवर्तन के समकालीन मुद्दे, जैव विविधता का संरक्षण, एवं हिमालय क्षेत्र के प्राकृतिक संसाधनों पर आयोजित तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारम्भ किया।

डाॅ0 रावत ने सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में प्रतिभाग करते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन एवं प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण एवं उनका सदुपयोग पूरे विश्व की समस्या है जिसमें प्रत्येक व्यक्ति का निजी तौर पर सहयोग अति आवश्यक है। उन्होने कहा कि जलवायु परिवर्तन एवं जैव विविधता जैसे गम्भीर मुद्दो पर इस प्रकार के सम्मेलन का आयोजन सराहनीय है, सम्मेलन में बुद्धिजीवी वर्ग एवं शिक्षक जलवायु परिवर्तन एवं जैव विविधता जैसे गम्भीर मुद्दों से निपटने के लिए अपने विचार साझा करें ताकि ये विचार आमजन तक पंहुच सके और पर्यावरण को संतुलित बनाये रखने में प्रत्येक व्यक्ति अपनी भागीदारी को सुनिश्चित कर सके।

इस अवसर पर डाॅ0 रावत ने महाविद्यालय के लिए 200 कुर्सी मेज/फर्नीचर दिये जाने की भी घोषणा की जिस हेतु प्राचार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी को प्रस्ताव तैयार कर जिलाधिकारी को उपलब्ध कराने को कहा गया है। डाॅ0 रावत ने कहा कि जलवायु परिवर्तन को लेकर देश एवं प्रदेश सरकार सजग है, इसी के तहत गंगा संरक्षण के लिए भारत सरकार द्वारा बडा कदम उठाते हुए अलग मंत्रालय भी बनाया गया है।

इसके अलावा उन्होने उच्च शिक्षण संस्थानों में परीक्षा नियंत्रक एवं रजिस्ट्रार एवं डिप्टी रजिस्ट्रार की आयोग द्वारा नियुक्ति के उपरान्त तैनाती की जायेगी जिससे शिक्षण संस्थानों में प्रशासनिक कार्यो एवं पठन-पाठन आदि की गुणवत्ता आयेगी इसके साथ ही प्रभारी प्राचार्यो की तैनाती भी जल्द ही किये जाने की बात कही।

सम्मेलन में स्थानीय विधायक धन सिंह नेगी, विधायक पौडी मुकेश कोहली, निदेशक डब्लू.सी.आर.ए.डब्लू, एस लाखरा, जिलाधिकारी डाॅ0 वी षणमुगम, कुलपति श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय डाॅ0 वी एस रावत, पूर्व कुलपति हेमवती नन्दन गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर एसपी सिंह, पूर्व कुलसचिव श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय डाॅ0 दीपक भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ0 वाई एस रावत, प्राचार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी डाॅ0 अशोक कुमार, आशा चन्दोला सकलानी पूर्व विभागाध्यक्ष जन्तु विज्ञान हेमवती नन्दन गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर, आर पी डोभाल, रमेश चौहान, जिलाध्यक्ष भाजपा संजय नेगी के अलावा अन्य बुद्धिजीवी एवं जन-प्रतिनिधि उपस्थित थे। 


Please click to share News
admin

admin

Related News Stories