साहित्यकार लक्ष्मण राव, रमेश चंद्र सम्मानित

साहित्यकार लक्ष्मण राव, रमेश चंद्र सम्मानित
Special correspondent Kaluda Abhinav honored
Please click to share News

नयी दिल्ली, 17 नवंबर

सार्वजनिक क्षेत्र की यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के राजभाषा विभाग ने 24 से भी अधिक कृतियां देने वाले साहित्यकार लक्ष्मण राव तथा डॉ0 रमेश चंद मेहता को उनकी साहित्यिक साधना के लिए सम्मानित किया है।

मुख्य कार्यपालक जिप्सा रवि राय, कंपनी के उप महाप्रबंधक अंगरूप सोनम, क्षेत्रीय प्रबंधक वीरभान और उप प्रबंधक राजभाषा अनुराधा द्विवेदी ने शनिवार शाम को यहां श्री राव् तथा डॉ0 मेहता को शॉल ओढ़ाकर प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। 

प्रेस दिवस पर आयोजित इस समारोह में पत्रकार चारु तिवाड़ी, आंनद चौधरी तथा समाचार एजेंसी यूएनआई- वार्ता के विशेष संवाददाता कलूड़ा अभिनव को भी सम्मानित किया गया। 

श्री राव हिंदी भवन के सामने यहाँ वर्षों से खुले में चाय बेचकर जीवन यापन करते है और हिंदी साहित्य की सेवा में जुटे है। उन्हें अब तक कई दर्जन पुरस्कार मिल चुके है। मूलत: मराठी भाषी श्री राव ने बताया कि हाल ही में महाराष्ट्र सरकार ने उनको सम्मानित करने के लिए सूचित किया है। उन्होंने अपने चाय के ठिये के सामने अपनी किताबें सजाई है। डॉ0 रमेश चंद दिल्ली के जाकिर हुसैन कॉलेज में प्रोफेसर रहे हैं। वह कई पुस्तकों के लेखक है।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए मनोज चंदोला ने बताया कि यह समारोह कंपनी के सामाजिक उत्तरदायित्व योजना (सीएसआर) के तहत आयोजित किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के अमित कुमार एवं प्रतीक कुमार ने राष्ट्रीय एकता पर आधारित खुदा हाफिज नाटक का मंचन किया। माता सुंदरी कालेज के परिंदे ग्रुप की छात्राओं द्वारा हयात नाटक की प्रस्तुति दी गयी जबकि श्री गुरु गोबिंद सिंह कालेज आफ कामर्स की रौणका ग्रुप द्वारा गिद्दा एवं भांगड़ा तथा कत्थक, शास्त्रीय तथा बाल नृत्य प्रस्तुत किया गया।


Please click to share News

admin

Related News Stories