देवप्रयाग तीर्थ पुरोहित करेंगे चक्का जाम

देवप्रयाग तीर्थ पुरोहित करेंगे चक्का जाम
देवप्रयाग तीर्थ पुरोहित करेंगे चक्का जाम
Please click to share News


नई टिहरी * गढ़ निनाद ब्यूरो, 3 दिसम्बर 2019

श्राइन बोर्ड के विरोध में कल देवप्रयाग के तीर्थ पुरोहितों ने राहुल कोटियाल के नेतृत्व में तहसीलदार देवप्रयाग के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। तीर्थ पुरोहितों एवं हक हकूकधारियों ने सरकार से तत्काल इस एक्ट को वापस लेने की मांग की तथा सरकार एवं एक्ट के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

ज्ञापन में कहा गया है कि अगर सरकार इस एक्ट को वापस नहीं लेती है तो तीर पुरोहित एवं हक हकूधारी धरना प्रदर्शन भूख हड़ताल और चक्का जाम करेंगें। तीर्थ पुरोहितों का आरोप है कि सरकार ने तीर्थ पुरोहितों एवम हक हकूकधारियों से बात किए बिना ही जबरदस्ती इस एक्ट को लागू किया है, जिसका चारों तरफ विरोध किया जा रहा है।

चंद्रबदनी में किया सीएम का पुतला दहन

उधर चंद्रबदनी मंदिर समिति ने भी इस एक्ट के विरोध में सुबह 8 से 9 बजे तक मंदिर के कपाट सांकेतिक तौर पर बंद रखे। मंदिर के पुजारियों एवं हकहकूधारीयों ने सरकार के इस फैसले के खिलाफ़  जमकर नारेबाजी कर मुख्यमंत्री का पुतला फूँक कर विरोध जताया। कहा कि बिना प्रबन्ध समिति, पुरोहितों व पुजारियों को सूचित किए बिना चंद्रबदनी मंदिर को बोर्ड के अधीन लेने का फैसला लिया गया है जिसका हम विरोध कर रहे हैं।


Please click to share News

admin

Related News Stories