जिलाधिकारी ने 1971 युद्व के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर परिजनों को किया सम्मानित

जिलाधिकारी ने 1971 युद्व के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर परिजनों को किया सम्मानित
जिलाधिकारी ने 1971 युद्व के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर परिजनों को किया सम्मानित
Please click to share News


गढ़ निनाद समाचार

नई टिहरी, 16 दिसम्बर 2019

1971 के भारत-पाक युद्व में पाकिस्तान पर भारत की विजय के उपलक्ष्य में पूरे देश व प्रदेश में विजय दिवस मनाया जाता है इसी के तहत जिला मुख्यालय स्थित युद्व स्मारक पर 1971 युद्व के शहीदों को श्रृदांजलि अर्पित करने के लिए समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में जिलाधिकारी डाॅ.वी.षणमुगन ने बतौर मुख्य अतिथि के रुप में 1971 के युद्व में शहीद हुए सैनिकों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रृदांलजि दी।

इसके उपरान्त जिलाधिकारी सहित जनप्रतिनिधियों द्वारा 1971 के युद्व की वीरांगनाओं, वीरता पदक धारक पूर्व सैनिकों, 1971 के युद्व में शामिल पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर 199 फील्ड रेजीमेंट द्वारा शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया

सोमवार को जिला मुख्यालय स्थिति शहीद स्मारक पर 1971 के युद्व में भारत की पाकिस्तान पर विजय के उपलक्ष्य में विजय दिवस हर्षोल्लास से मानाया गया। इससे पूर्व विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीतों एवं नारों के साथ प्रभात फेरी निकाली गयी। इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने शहीदों को पुष्पचक्र चढाकर श्रृदांजलि अर्पित की। 1971 की लड़ाई में जनपद के शहीद सैनिकों में ग्राम पटुडी के नायक सुबेदार बीर सिंह, ग्राम खण्डकरी के राईफलमैन बृजलाल उनियाल, ग्राम स्वाणी के सिपाही सोहन लाल, ग्राम त्यूणी के रईफलमैन नारायण सिंह असवाल, ग्राम कौडियाला के राईफलमैन घना सिंह, गुमालगाॅव के पेन्टर हर सिंह, कपरोली के लान्स नायक मूर्ति सिंह, बणगाॅव के सिंगनल मैन जयकृष्ण सेमवाल, कोटी के लान्स नायक सूरत सिंह एवं ग्राम थाती के ला.हवलदार बचन सिंह नेगी शामिल है। 

इस अवसर पर जिलाधिकरी ने 1971 भारत पाक युद्व में शहीद सैनिकों की वीर नारियों, भूतपूर्व सैनिकों एवं वीरता पदक धारक पूर्व सैनिकों को शाॅल भेट कर सम्मानित किया। समारोह में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति गीतों के माध्यम से देश भक्ति का संदेश दिया।

इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पालिका परिषद नई टिहरी सीमा कृषाली, 199 फील्ड रैजीमेंट नरेन्द्रनगर के लै.कर्नल रजत सोहन, उपजिलाधिकारी फींचाराम चैहान, सीओ जूही मनराल, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सीबीएस बिष्ट, जिलाध्यक्ष भाजपा विनोद रतूडी, अध्यक्ष पूर्व सैनिक संघटन इन्दर सिंह नेगी, शान्ति प्रसाद भट्ट, भूतपूर्व सैनिक, जिला स्तरीय अधिकारी एवं जनता एवं जनप्रतिनिध उपस्थित थे।


Please click to share News
admin

admin

Related News Stories