देवप्रयाग में तीर्थ पुरोहितों ने आक्रोश रैली निकाली

देवप्रयाग में तीर्थ पुरोहितों ने आक्रोश रैली निकाली
श्राइन बोर्ड के खिलाफ सड़कों पर देवप्रयाग के तीर्थ पुरोहित
Please click to share News


नई टिहरी * गढ़ निनाद ब्यूरो, 4 दिसम्बर 2019

देवप्रयाग में तीर्थ पुरोहितों एवं हकहकूधारियों ने सरकार की ओर से प्रस्तावित श्राइन बोर्ड के विरोध में आक्रोश रैली निकाली। रैली में युवाओं एवं महिलाएं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाज़ी करते हुए श्राइन बोर्ड का पुरजोर विरोध किया। मंगलवार को तीर्थनगरी देवप्रयाग में तीर्थपुरोहित समाज ने नगर भर में आक्रोश रैली निकालते हुए श्राइन बोर्ड का पुरजोर विरोध किया। बस अड्डे से शुरू हुई आक्रोश रैली तीर्थनगरी के टिहरी-पौड़ी जिले स्थित बाजारों से होती श्री रघुनाथ मन्दिर तक पहुचीं। रैली में शामिल हुई तीर्थपुरोहित समाज की महिलाओं ने भी सरकार के निर्णय का विरोध किया। 

पूर्व सासंद प्रतिनिधि नीता ध्यानी ने कहा कि श्राइन बोर्ड तीर्थपुरोहितों व हक हकूकधारियो की रोजी रोटी छीनने का षड्यंत्र है। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शुभांगी कोटियाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ- बदरीनाथ की यात्रा पर आते रहे हैं, मगर उन्होंने कभी श्राइन बोर्ड गठन की बात नहीं की। पूर्व सभासद रेखा भट्ट ने सरकार तीर्थो व तीर्थपुरोहितों को पूरी तरह मिटाकर उन्हें टूरिस्ट स्थल बनाना चाहती है। महिला प्रतिनिधियों ने कहा कि उत्तराखण्ड के पर्वतीय तीर्थो की प्राचीन परम्पराओं को नष्ट कर यहां सरकार शराब फ़ैक्टरी व ठेके खोल रही है, जिसे बर्दास्त नहीं किया जा सकता। 

प्रदर्शकारियों ने उत्तराखंड सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए श्राइन बोर्ड में कुंभनगरी हरिद्वार, ऋषिकेश सहित कुमाऊं क्षेत्र का कोई तीर्थ शामिल न होने का सवाल उठाया। रैली में सरिता कर्नाटक, शुभा तिवारी, रजनी बडोला, सुमन कोटियाल, विहिप बदरीनाथ के पूर्व अध्यक्ष विजय ध्यानी, श्रीकांत बडोला, शशिकांत पंचभैया, राहुल कोटियाल, डॉ0 प्रभात रतूड़ी, अतुल जागीरदार, उत्तम भट्ट, विनोद टोडरिया, उपवन ध्यानी, मुकेश पंचपुरी, हरिओम उनियाल, अत्रेश आदि शामिल रहे ।


Please click to share News
admin

admin

Related News Stories