प्रशासन के लिखित आश्वासन के बाद बोट सेवा शुरू

प्रशासन के लिखित आश्वासन के बाद बोट सेवा शुरू
प्रताप नगर की जनता का बोट सेवा शुरू करने के लिए धरना
Please click to share News

आज ग्रामीणों ने किया था प्रदर्शन

गढ़ निनाद समाचार

नई टिहरी, 6 जनवरी 2020

एक जनवरी 2020 से बंद फेरीबोट सेवा आज जिला प्रशासन के लिखित आश्वासन पर फिर से शुरू हो गई। सेवा बंद होने से सबसे ज्यादा परेशानी प्रताप नगर की जनता को हो रही थी। 

आज ग्राम रोलाकोट चाँठी नकोट बैरबागी  झीवँली गडोली नौताड कंगसाली म्यूडा सारपुल  आदि गांवों के लोग झील के ऊपर फेरीबोट सेवा शुरू करने एवम उनका अवशेष भुगतान करने की मांग को लेकर पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी के नेतृत्व में डीएम ऑफिस के बाहर धरना दिया।

इस अवसर पर विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि उत्तराखंड सरकार टीएचडीसी भारत सरकार और पुनर्वास निदेशालय प्रताप नगर की जनता के साथ घोर अन्याय और अत्याचार कर रही है। यहां के सांसद और विधायक चुप बैठे हैं । धरने के बाद जिलाधिकारी से वार्ता हुई जिसमें जिला प्रशासन ने लिखित आश्वासन दिया कि तत्काल वोट संचालकों का भुगतान किया जाएगा । उसके पश्चात  नाव संचालकों ने नाव सेवा चालू कर दी। 

इस अवसर पर जगदम्बा रतूड़ी, दर्शनी रावत, खुशीलाल कुलदीप पंवार, सिद्धिराम कुकरेती जिला पंचायत सदस्य, प्रधान रोलाकोट आशीष डंगवाल, प्रधान कंगसाली, प्रधान म्यूडा कुशाल सिंह, ममता उनियाल, सुमना देवी,संपत्ति देवी, नरेंद्र रावत, गुड्डी देवी, सबला देवी, सोहन पंवार, किशन सिंह पवार, तेजपाल, दीपक थपलियाल, राजेंद्र, नरेंद्र चंद रमोला, प्रदीप रमोला, मोहन सिंह रावत, विनोद सकलानी, मोहित रावत, गिरीश भंडारी, युवराज सिंह चौहान, प्रकाश कृषाली, लखबीर चौहान, मान सिंह रौतेला, जय सिंह  रावत, राजेंद्र डोभाल, प्रवीन रावत, नेहा रावत प्रधान झीवाली घनानंद काला, जसवीर कंडियाल आदि लोग धरने में सम्मिलित थे।


Please click to share News

admin

Related News Stories