Ad Image

हिन्डोलाखाल पुलिस ने लोगों को किया यातायात नियमों के प्रति जागरूक

हिन्डोलाखाल पुलिस ने लोगों को किया यातायात नियमों के प्रति जागरूक
Please click to share News

गद निनाद समाचार *  12 जनवरी 2020

हिन्डोलाखाल: रविवार को पुलिस थाना हिन्डोलाखाल द्वारा 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत रौडधार कस्बे में श्री राम सेवा समिति रौडधार द्वारा क्रिकेट मैच के आयोजन की समाप्ति पर सड़क सुरक्षा सप्ताह के संबंध में उपस्थित लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के संबंध में भली-भांति  अवगत कराया गया।

थानाध्यक्ष जे पी कोहली ने वाहन चालकों को वाहन चलाते समय नशे एवं मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, मालवाहक वाहनों तथा सवारी वाहनों में ओवर लोड ना करने, हेलमेट पहन कर दो पहिया वाहन चलाने इत्यादि के बारे में जानकारी दी गई।

यह खबर: “एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर बचाए लापता छात्र: एक कि मौत
भी पढ़ें

कोहली ने कहा कि वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। जिससे दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा। कहा अधिकांश दुर्घटनाएँ वाहन चालकों की लापरवाही के कारण होती हैं और बताया कि जान का नुकसान हेलमेट न पहनने और शीट-बेल्ट न लगाने से होती हैं। साथ ही कहा कि कोई भी वाहन चालक अगर यातायात नियमों का उलंघन करते पकड़ा गया तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। गोष्ठी में करीब 100 लोगों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी प्रदान करते हुए जागरूक किया गया।

यह खबर:
पंजाब पुलिस ने 2 ड्रोन के साथ 3 को गिरफ्तार किया, पाकिस्तान से ड्रग्स तस्करी में होते थे इस्तेमाल

भी पढ़ें

सम्बंधित खबर भी पढ़ें:


Please click to share News

admin

Related News Stories