‘‘जब तक सूरज चांद रहेगा, राहुल तेरा नाम रहेगा’’

‘‘जब तक सूरज चांद रहेगा, राहुल तेरा नाम रहेगा’’
Please click to share News


अमर शहीद राहुल का पार्थिक शरीर उनके निवास पहुंचा

गढ़ निनाद समाचार * 23 जनवरी 2020

चम्पावत: राष्ट्रीय राइफल जम्मू कश्मीर में कार्यरत अमर शहीद राहुल रैसवाल का पार्थिव शरीर आज सीमा सुरक्षा बल के चम्पावत स्थित हैलीपैड पहुँचा। जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके निवास कनलगांव में दर्शनार्थ लाया गया, बाद में डिप्टेश्वर घाट पर शहीद का पार्थिक शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया। इससे पूर्व सेना व पुलिस जवानों ने अंतिम सलामी दी। 

इससे पूर्व अमर शहीद को सेना के ब्रिगेडियर एस एन मंडल, (सेना मेडल) मंत्री परिवहन, समाज कल्याण यशपाल आर्य, विधायक पूरन सिंह फर्त्याल, विधायक कैलाश गहतोड़ी, कुमांऊ मंडल विकास निगम अध्यक्ष केदार जोशी, पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल, पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह, अपर जिलाधिकारी टीएस मर्तोलिया, उप जिलाधिकारी अनिल गर्ब्याल, उप जिलाधिकारी दयानन्द सरस्वती सहित सेना के अन्य अधिकारियों, परिवारजनों आदि ने पुष्प चक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। सेना के बैंड ने मातमी धुन से अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

आज सुबह जब चम्पावत स्थित हैलीपैड पर अमर शहीद राहुल रैसवाल का पार्थिव शरीर पहुंचा तो वहां मौजूद भारी भीड़ के नारों से ‘‘जब तक सूरज चांद रहेगा, राहुल तेरा नाम रहेगा’’ आसमान गूंज उठा। शहीद के पार्थिव शरीर को सीमा सुरक्षा बल हैलीपैड से सेना के वाहन द्वारा उनके घर कनलगांव लाया गया, जहां पर शोकाकुल परिवारजनों ने आसुओं के बीच पार्थिव शरीर के दर्शन किये। 

राहुल रैसवाल मूल रूप से रियांसी बमनगांव के निवासी थे जिनकी उम्र 26 वर्ष थी। वर्तमान में उनका परिवार चम्पावत मुख्यालय कनलगांव में निवासरत है। परिवहन मंत्री यशपाल आर्या ने शहीद के घर पर उनके शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी और ढ़ाढस बंधाया। अमर शहीद की शव यात्रा में सेना के ब्रिगेडियर एसएन मंडल, (सेना मेडल) मंत्री परिवहन, समाज कल्याण यशपाल आर्य, विधायक लोहाघाट पूरन सिंह फर्त्याल, विधायक चम्पावत कैलाश गहतोड़ी समेत भारी जन सैलाब उपस्थित रहा।


Please click to share News
admin

admin

Related News Stories