“बिन बेटी नहीं चले संसार” लिखी पतंगे उड़ाकर मनाया पतंग महोत्सव

“बिन बेटी नहीं चले संसार” लिखी पतंगे उड़ाकर मनाया पतंग महोत्सव
Please click to share News


गढ़ निनाद समाचार (जीएनएस) * 14 जनवरी 2020

चमोली: बेटी बचाओं बेटी पढाओं” सार के साथ पतंग फेस्टिवल आयोजित कर मनाया गया मकर संक्राति। आज मकर सक्रांति के अवसर पर स्पोटर्स स्टेडियम गोपेश्वर, चमोली में लोगों को बेटी बचाओं बेटी पढाओं के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर पतंग महोत्सव में आसमान चूमती पंतगों के माध्यम से बेटी बचाओ, बेटी पढाओं का संदेश घर-घर तक पहुँचाने का प्रयास किया गया। पंतग महोत्सव में जन प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों सहित छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। 

महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित महोत्सव में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने स्वयं पतंग उडाकर उदघाटन किया। महोत्सव में बेटी-बचाओं बेटी-पढ़ाओं सन्देश लिखी पतंगे उड़ाई गयी. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे है. साथ ही उन्होने सभी अभिभावकों को अपनी बेटियों को बेटों के समान शिक्षा और रोजगार के अवसर प्रदान करने का सन्देश दिया। और बताया कि तभी बेटियां अपने जीवन में सफल होकर एक अच्छे समाज बनाने में अहम भूमिका निभा है।

इस दौरान जन प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों तथा स्कूली छात्र-छात्राओं ने कन्या भ्रूण हत्या पाप हैं…., बिन बेटी नहीं चले संसार…., बेटी नही तो बहू कहा से आएगी…., बेटी बचाओ बेटी पढाओ स्लोगन लिखी पतंगे आसमान में उड़ाई गई। 

पतंग महोत्सव में मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे, जिला कार्यक्रम अधिकारी संदीप कुमार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज भण्डारी आदि सहित भारी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।


Please click to share News
admin

admin

Related News Stories