राष्ट्रीय मतदाता दिवस की रूपरेखा तैयार

राष्ट्रीय मतदाता दिवस की रूपरेखा तैयार
राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी
Please click to share News


25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस

गढ़ निनाद समाचार * चमोली, 07 जनवरी 2020 

मुख्य विकास अधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी हंसादत्त पांडे ने मंगलवार को स्वीप कोर कमेटी की बैठक में  25 जनवरी को 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की तैयारियों का जायजा लिया। जिसमें मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का बूथ लेवल तक व्यापक प्रचार-प्रसार कर मतदान में सबकी भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। मतदाता दिवस पर मुख्य कार्यक्रम जीआईसी गोपेश्वर में होगा। इसके साथ ही सभी विभागों, कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थाओं में भी अपने मताधिकार के प्रयोग के लिए शपथ ली जाएगी।

10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम ‘‘सशक्त लोकतंत्र एवं निर्वाचन साक्षरता’’

सीडीओ/उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने 10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम ‘‘सशक्त लोकतंत्र एवं निर्वाचन साक्षरता’’ के दृष्टिगत जिले में विभिन्न कार्यक्रमों, गतिविधियों के आयोजन सुनिश्चित करने को कहा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद मुख्यालय, तहसील कार्यालयों, प्रत्येक मतदेय स्थल, शिक्षण संस्थानों, विभिन्न युवा संगठनों, विभागों व सामाजिक संगठनों एवं काॅरपोरेट संस्थानों में विविध सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन कर मतदाता दिवस को भव्य रूप से मनाने के निर्देश दिए। 

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी एमएस बर्निया, पीडी प्रकाश रावत, एसीएमओ डा0 दिनेश चैहान, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल (अ.प्रा.) बीएस रावत, जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष भण्डारी, जिला क्रीडा अधिकारी गिरीश कुमार, प्रभारी अधिकारी स्वीप योगश धसमाना, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी बीएस रावत आदि उपस्थित थे।


Please click to share News
admin

admin

Related News Stories